बिजनौर न्यूज़: किसान मजदूर संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव कैलाश लामा के नेतृत्व में किया गया बैठक का आयोजन।
- बिजनौर के नेहटोर ब्लॉक में कई मांगों को लेकर किसान मजदूर संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव कैलाश लामा के नेतृत्व में किया गया बैठक का आयोजन।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिलाई शुगर मिल किसान संगठनो के लिए है चुनौती।बिलाई शुगर मिल के गन्ना बकाया भुगतान को लेकर नहटौर ब्लॉक में किसानो की बैठक। जिला बिजनौर के नहटौर ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओ ने बिलाई शुगर मिल के गन्ना बकाया भुगतान को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ।
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर न्यूज: मुस्लिमों, दलितों व गरीबों के साथ हो रहे भेदभाव व अत्याचार को खत्म करने की मांग को लेकर उठाई आवाज।
वक्ताओ ने कहा कि बिलाई शुगर मिल अपनी हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है और गन्ने का बकाया भुगतान तैयार नही है।सभी किसान संगठनो ने एक होकर देख लिया है लेकिन बिलाई शुगर मिल किसानों को धोखा दे रहे है।बिलाई शुगर मिल को सबक सीखाने का समय आ गया है।धरना-प्रदर्शन में आए बिलाई शुगर मिल के अधिकारियो को किसानों ने खूब खरी खोटी सुनाई।
What's Your Reaction?