Bijnor News: भारतीय संविधान दिवस पर भाजपा विधायक ने दिलाई शपथ।
26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर बिजनौर जिले के नगर पालिका परिषद नहटौर और नगर पालिका परिषद हल्दौर में विशेष कार्यक्रम आयोजित....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ, बिजनौर
बिजनौर। 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर बिजनौर जिले के नगर पालिका परिषद नहटौर और नगर पालिका परिषद हल्दौर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा विधायक ओम कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को संविधान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उन्होंने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सविधान दिवस हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है और एक मजबूत और सशक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है। आज हम अपने देश के संविधान को मानते हैं और इसके महत्व को समझते हैं। यह हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का स्मरण कराता है और एक सशक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता है।"
What's Your Reaction?