Bijnor Accident: बिजनौर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, दो मेरठ रेफर
देर रात करीब 11 बजे बिजनौर के रहने वाले 6 युवक एक कार में नजीबाबाद-बिजनौर रोड पर बिजनौर की ओर जा रहे थे। ये सभी युवक अपनी होंडा ब्रायो कार से शिवलोक कॉलोनी के पास पहुँचे ही थे कि अचानक एक आवारा सांड उनकी कार के सामने आ गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पेड़ से जा टकराई
Bijnor News INA.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
नजीबाबाद-बिजनौर रोड पर शिवलोक कॉलोनी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई और दो की हालत गंभीर है। एक अन्य घायल युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। हादसे के पीछे एक आवारा सांड का अचानक सड़क पर आ जाना बताया जा रहा है, जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
एसपी सिटी फंजीव बाजपेई बिजनौर
देर रात करीब 11 बजे बिजनौर के रहने वाले 6 युवक एक कार में नजीबाबाद-बिजनौर रोड पर बिजनौर की ओर जा रहे थे। ये सभी युवक अपनी होंडा ब्रायो कार से शिवलोक कॉलोनी के पास पहुँचे ही थे कि अचानक एक आवारा सांड उनकी कार के सामने आ गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पेड़ से जा टकराई। जिससे अंदर बैठे सभी युवक घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन घायलों को तुरंत अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान अश्विन, सारांश और अनिरुद्ध की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि प्रद्युमन और प्रतिक्षित की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर किया गया है। पार्थ त्यागी की हालत सामान्य बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने मृतकों की पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे की जांच जारी है।
What's Your Reaction?