बिजनौर न्यूज़: भारतीय किसान यूनियन टिकैत का 18 सूत्री मांगों को लेकर तहसील चांदपुर में 11वें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।
- तहसील प्रशासन पर किसानों ने लापरवाही का लगाया आरोप।
चांदपुर \ बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की चांदपुर तहसील ईकाइ द्वारा 24 जून से 18 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। 1 जूलाई को तहसील क्षेत्र के किसानों की पंचायत का आयोजन किया गया था। इस दिन एस डी एम चांदपुर विजय शंकर से किसानों से दो घंटे में दो बार वार्ता चली। जो असफल रही।
ताज्जुब इस बात का का है कि चांदपुर तहसील में किसानों के अंश की फर्द में फीडिंग किन लोगों ने की। वह अभी तक पकड़ से बाहर क्यों हैं। उप जिलाधिकारी चांदपुर द्वारा लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्यवाही न करने से किसानों में रोष है।
4 जुलाई को 11वें दिन किसान धरने पर डटे रहे। किसानों ने बताया कि सबसे बड़ी तहसील में समस्या किसानों के अंश फर्द में गलत चढाने की है। कुछ व्यक्ति अंश ज्यादा होने के कारण मौके का फायदा उठाकर जमीन बेच रहे हैं। यह स्थिति परिवार तथा अन्य लोगों के बीच मुकदमेबाजी करने को मजबूर कर रही है।
धरने पर जिला उपाध्यक्ष लुधियान सिंह, मोहम्मद याकूब, तहसील अध्यक्ष हरीराज सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कल्याण सिंह ,मीडिया प्रभारी हनीफ अहमद ,सुभाष सिंह, रोहताश सिंह ,विजय प्रधान, ऋषिपाल सिंह, प्रवेश अहमद, तेजवीर सिंह , खुशपाल सिंह ,अमरजीत सिंह, राहुल चिकारा ,ज्ञान सिंह, राजवीर सिंह आदि रहे।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?