Prayagraj : प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनिंग विमान तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित
विमान बमरौली एयर फोर्स स्टेशन से दोपहर करीब 12:15 बजे नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर निकला था। उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आ गई। विमान हवा में डगमगाने लगा और फि
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारतीय वायुसेना का एक माइक्रोलाइट ट्रेनिंग विमान तालाब में क्रैश हो गया। यह हादसा शहर के बीचोंबीच हुआ जहां तालाब के पास रिहायशी इलाके, स्कूल और कॉलेज हैं। घटना माघ मेला क्षेत्र से लगभग तीन किलोमीटर दूर हुई। सुखद बात यह है कि किसी की जान नहीं गई और संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
विमान बमरौली एयर फोर्स स्टेशन से दोपहर करीब 12:15 बजे नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर निकला था। उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आ गई। विमान हवा में डगमगाने लगा और फिर तालाब में जा गिरा। तालाब जलकुंभी से भरा हुआ था। दोनों पायलटों ने समय पर पैराशूट से छलांग लगाई और तालाब में उतरे। दलदल में फंसने पर स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
सेना, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान चलाया। विमान को तालाब से निकालने का काम किया गया। वायुसेना ने बताया कि यह माइक्रोलाइट विमान था और तकनीकी खराबी के कारण सुरक्षित फोर्स लैंडिंग हुई। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच समिति गठित की गई है।
Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न
What's Your Reaction?