Balrampur : बलरामपुर में शिक्षकों ने दिखाई सेवा की मिसाल: मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज और कंबल वितरण

कार्यक्रम की खास बात पारदर्शिता रही। संघ के कार्यकर्ताओं ने पहले से ही क्षेत्र के वास्तविक जरूरतमंदों की पहचान की और उन्हें टोकन दिए। बाद में टोकन दिखाने वालों को बा

Jan 15, 2026 - 23:08
 0  16
Balrampur : बलरामपुर में शिक्षकों ने दिखाई सेवा की मिसाल: मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज और कंबल वितरण
Balrampur : बलरामपुर में शिक्षकों ने दिखाई सेवा की मिसाल: मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज और कंबल वितरण

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ, बलरामपुर ने मकर संक्रांति के पावन पर्व को सेवा के रूप में मनाया। इस अवसर पर संघ के तहत एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद लिया। साथ ही कड़ाके की ठंड में सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल बांटकर राहत पहुंचाई गई। कार्यक्रम की खास बात पारदर्शिता रही। संघ के कार्यकर्ताओं ने पहले से ही क्षेत्र के वास्तविक जरूरतमंदों की पहचान की और उन्हें टोकन दिए। बाद में टोकन दिखाने वालों को बारी-बारी से सम्मान के साथ कंबल प्रदान किए गए। इस व्यवस्था और अनुशासन की स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की।

समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में और लेखा अधिकारी विपिन कुमार पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। संयोग से उसी दिन विपिन कुमार पांडे का जन्मदिन भी था, जिसे शिक्षकों ने केक काटकर खुशी से मनाया। शुभम शुक्ला ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। पढ़ाने के साथ-साथ समाज की कमजोरियों को दूर करना और जरूरतमंदों के साथ खड़ा होना एक अच्छे शिक्षक की निशानी है। विपिन कुमार पांडे ने भावुक होकर कहा कि शिक्षकों का यह स्नेह उन्हें अपने काम में और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ सिर्फ शिक्षकों की समस्याओं तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक मुद्दों और मानवीय संवेदनाओं के प्रति भी जागरूक रहता है। कार्यक्रम में जिले और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में शिक्षक और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Also Click : MP : पुलिस का गजब कारनामा- 1000 से ज्यादा मामलों में केवल 6 गवाह बार-बार इस्तेमाल, ड्राइवर ने 500 केस में दी गवाही, इन पर गिरी गाज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow