Gonda : तीन करोड़ रुपये दबाए बैठा बिजली विभाग, शिक्षा विभाग ने भेजे 14 रिमाइंडर, 600 स्कूलों में नहीं लगी बिजली

जिले में करीब 600 स्कूल बिजली रहित हैं। बिजली विभाग ने 200 स्कूलों में अस्थायी कनेक्शन देने की बात कही है, जबकि शिक्षा विभाग की संख्या 224 है। 40 मीटर से ज्यादा दूरी वाले

Jan 15, 2026 - 23:06
 0  25
Gonda : तीन करोड़ रुपये दबाए बैठा बिजली विभाग, शिक्षा विभाग ने भेजे 14 रिमाइंडर, 600 स्कूलों में नहीं लगी बिजली
Gonda : तीन करोड़ रुपये दबाए बैठा बिजली विभाग, शिक्षा विभाग ने भेजे 14 रिमाइंडर, 600 स्कूलों में नहीं लगी बिजली

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बिजली विभाग पर बेसिक शिक्षा विभाग से मिले करीब तीन करोड़ रुपये दबाए रखने के आरोप लग रहे हैं। यह राशि तीन साल पहले स्कूलों में बिजली कनेक्शन और रोशनी के लिए दी गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने बताया कि 2023-24 में यह धनराशि बिजली विभाग को सौंपी गई थी। तब से अब तक 14 रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं। लेकिन स्कूलों में बिजली लगाने की कोई रिपोर्ट नहीं आई है और न ही स्थिति की जानकारी मिल पा रही है।

जिले में करीब 600 स्कूल बिजली रहित हैं। बिजली विभाग ने 200 स्कूलों में अस्थायी कनेक्शन देने की बात कही है, जबकि शिक्षा विभाग की संख्या 224 है। 40 मीटर से ज्यादा दूरी वाले 193 स्कूल भी हैं। गर्मी और उमस में बिना बिजली के छात्रों और शिक्षकों को मुश्किलें होती हैं। कई स्कूलों ने कनेक्शन की उम्मीद में वायरिंग और पंखे आदि मंगा लिए थे।

बिजली विभाग के एसई सुशील कुमार यादव ने कहा कि उन्हें हाल ही में चार्ज मिला है। संबंधित स्कूलों की जांच कराई जा रही है और अभियंताओं से रिपोर्ट मांगी गई है। पहले के अधिकारियों से भी रिपोर्ट मांगी जाती रही लेकिन पूरी नहीं हुई। यह मामला डीएम के स्तर पर भी कई बार उठा है। शिक्षा विभाग ने 18 नवंबर को भी अनुस्मारक पत्र भेजा था। दोनों विभागों के बीच जानकारी के अंतर से समस्या बढ़ी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने कई बार पत्राचार किया लेकिन बिजली विभाग अद्यतन स्थिति नहीं बता पा रहा। इससे धनराशि बेकार पड़ी है और स्कूलों की रोशनी का काम अटका हुआ है।

Also Click : MP : पुलिस का गजब कारनामा- 1000 से ज्यादा मामलों में केवल 6 गवाह बार-बार इस्तेमाल, ड्राइवर ने 500 केस में दी गवाही, इन पर गिरी गाज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow