Sitapur : भरत मिलाप देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब, राम तथा भरत का‌ मिलन देख श्रद्धालु हुए भावुक

कनखल हरिद्वार से आए कटरा संगत के महंत स्वामी दामोदर शरण दास की मौजूदगी में संत-महात्माओं, पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता, समाजसेवी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता,

Oct 5, 2025 - 21:59
 0  23
Sitapur : भरत मिलाप देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब, राम तथा भरत का‌ मिलन देख श्रद्धालु हुए भावुक
Sitapur : भरत मिलाप देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब, राम तथा भरत का‌ मिलन देख श्रद्धालु हुए भावुक

Report :  संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर

सीतापुर जिले के खैराबाद नगर में शुक्रवार की देर रात भरत मिलाप का आयोजन हुआ। सीतापुर-बहराइच मार्ग पर पुरानी बाजार में दो अलग-अलग दिशाओं से राम और भरत के स्वरूप पहुंचे। उनके मिलन को देखकर उपस्थित श्रद्धालु भावुक हो उठे। जैसे ही भरत राम के चरणों पर गिर पड़े, राम ने उन्हें उठाकर हृदय से लगा लिया। इस दृश्य ने सभी को अपनी सुध-बुध भूलने पर मजबूर कर दिया। चारों ओर से भगवान राम की जय और भरत की जय के नारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर खुशी जताई।

कनखल हरिद्वार से आए कटरा संगत के महंत स्वामी दामोदर शरण दास की मौजूदगी में संत-महात्माओं, पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता, समाजसेवी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी समेत उपस्थित लोगों ने राम दरबार सजाया। राम दरबार की आरती श्रद्धालुओं ने उतारी। इस मौके पर महंत स्वामी दामोदर दास ने कहा कि राम-भरत का मिलन भक्त और भगवान का मिलन है। राम का त्याग और भरत का निस्वार्थ प्रेम प्रभु के प्रति समर्पण को दर्शाता है। यह मिलन प्रेम की चरम सीमा है।

श्रद्धालुओं ने खुशी में आतिशबाजी की और फूल बरसाए। इस अवसर पर सभासद आलोक बाजपेयी, उमेश जायसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि दिलीप जोशी, आरजे जे एजुकेशन पॉइंट के प्रबंधक कुलदीप जायसवाल, अजय शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, अंकित गुप्ता, सुशील शुक्ला, मनीष कटियार, वीरू गुप्ता, प्रहलाद शास्त्री, पुनीत सिंह, आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के प्रबंधक सचिव बिंदू मौर्या, रवि जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार एवं लक्ष्य शांति के संपादक राम सिमरन शर्मा समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow : मिशन शक्ति 5.0 - योगी सरकार का एंटी रोमियो स्क्वायड बना सुरक्षा का प्रतीक, महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का दिया संदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow