Sitapur : जंगली जानवर के हमलें से महिला की हुई गम्भीर इलाज के दौरान मौत
बुधवार को वह शौच के लिए खेतों की तरफ गईं, तभी झाड़ियों में छिपे एक जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। महिला की चीख सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर प
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर
थानगांव- सीतापुर : थाना इलाके में जंगली जानवर के हमले से एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह घटना बुधवार को हुई जब महिला शौच के लिए खेत गई थी। गंभीर रूप से घायल महिला ने शुक्रवार रात इलाज के दौरान लखनऊ के एक हास्पिटल में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा थौरा के मजरे हरदत्त पुरवा निवासी लक्ष्मीकांत शुक्ला की 50 वर्षीय पत्नी पुष्पा अपने मायके कैथौरा गांव गई हुई थीं।
बुधवार को वह शौच के लिए खेतों की तरफ गईं, तभी झाड़ियों में छिपे एक जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। महिला की चीख सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें जानवर के चंगुल से बचाया। गंभीर रूप से घायल पुष्पा को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ भेजा गया, जहां शुक्रवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है। रोते-बिलखते परिजन शव को गांव ले आए। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों पर रोक लगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
What's Your Reaction?









