Sitapur : डीएम ने साण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, कई खामियां मिलीं
निरीक्षण में प्रभारी चिकित्साधिकारी की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन काटने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अस्पताल में साफ-सफाई न होने पर बीपीएम
सकरन, सीतापुर। जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साण्डा का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में प्रभारी चिकित्साधिकारी की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन काटने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अस्पताल में साफ-सफाई न होने पर बीपीएम जयंत नाथ तिवारी का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
इमरजेंसी वार्ड में मरीजों से बात की और मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की जानकारी ली। परिवार नियोजन कक्ष में रजिस्टर देखकर कमी मिलने पर स्टाफ नर्स सविता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मातृ सुरक्षा कक्ष में डॉ. अंकिता की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गोल्डेन कक्ष, प्रसव कक्ष, नर्स ड्यूटी रूम, एक्स-रे कक्ष और लेबर रूम में रजिस्टर देखे। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। फैमिली काउंसलर नीतू गुप्ता से बात की और रजिस्टर में कमी पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। हाई रिस्क प्रेगनेंसी ट्रैकिंग रजिस्टर में कमी पर स्टाफ नर्स सरिता वैश्य को नोटिस के निर्देश दिए।
जननी सुरक्षा कक्ष में मरीजों से बात की। प्रयोगशाला में मशीनों और माइक्रोस्कोप की जानकारी ली। दवा कक्ष में फार्मासिस्ट से दवाओं की उपलब्धता और रजिस्टर देखा। इसके बाद जिलाधिकारी ने विकास खंड सकरन के प्राथमिक विद्यालय टेड़वा कलां का औचक निरीक्षण किया। यहां निपुण तालिका रजिस्टर देखा और कक्षा 3 व 4 में बच्चों से बात की तथा यूनिफॉर्म देखी।
कक्षा 3 के बच्चे से किताब पढ़वाई, बच्चे ने सही पढ़ा तो खुशी जताई। रसोई घर में मिड-डे-मील की गुणवत्ता जांच की। पीने का पानी, प्रकाश और साफ-सफाई की जानकारी ली। शिक्षकों से कहा कि बच्चों के अभिभावक बनकर उनके साथ भोजन करें। निरीक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Also Click : Special : भाजपा का नवीन अध्याय: Gen Z के नाम एक राजनीतिक संदेश- प्रीतेश दीक्षित, भाजपा नेता
What's Your Reaction?