Sitapur News: उपजिलाधिकारी ने बंद कराया अवैध प्लाटिंग का कार्य।
तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसरथपुर के मजरा गुफापुरवा में बगैर आवासीय धारा 80 घोषित कराए की जा रही अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलने ...
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
मिश्रित / सीतापुर। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसरथपुर के मजरा गुफापुरवा में बगैर आवासीय धारा 80 घोषित कराए की जा रही अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलने पर आज उजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर क्षेत्रीय लेखपाल अजय कुमार पांडेय के साथ निरीक्षण किया।
परंतु मौके पर धारा 80 व नक्शा के प्रपत्र मौजूद न होने के कारण प्लाटिंग कार्य को बंद कर दिया है । और क्षेत्रीय लेखपाल अजय कुमार पांडेय को हिदायत दी है। कि जब तक वैधानिक प्रपत्र उपलब्ध न हो जांय तब तक कार्य नही होने दिया जाएगा। इस संबंध में उपजिलाधिकारी मिश्रित से बात की गई तो उन्होंने बताया है।
Also Read- Sitapur News: विद्युत संविदा कर्मियों ने की हड़ताल, उपखंड अधिकारी को सौंपा मांग पत्र।
कि अवैध प्लाटिंग की जानकारी मिलने पर मैं क्षेत्रीय लेखपाल के साथ मौके पर गया था। कृषि योग्य भूमि को बगैर आवासीय घोषित कराए ही की जा रही अवैध प्लाटिंग के हेमंत कुमार गुप्ता द्वारा मौके पर कोई प्रपत्र उपलब्ध कराए न जाने के कारण कार्य को बंद कर दिया गया है।
What's Your Reaction?