Sitapur: जरिगवां में वृद्धा आश्रम निर्माण कार्य का शुभारंभ, बुजुर्गों को मिलेगा सम्मान और सहारा।
ज्योति स्वास्थ्य सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम के निर्माण कार्य का शुभारंभ मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। उल्लेखनीय है कि इस
मिश्रिख़(सीतापुर) ज्योति स्वास्थ्य सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम के निर्माण कार्य का शुभारंभ मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। उल्लेखनीय है कि इस आश्रम की नींव पूजन 15 जनवरी 2025 को किया गया था, जिसके बाद अब इसका कार्य औपचारिक रूप से आरंभ हुआ।कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन एवं हवन के उपरांत निर्माण कार्य का आरंभ किया गया। यह आश्रम मिश्रिख तहसील के ग्राम जरिगवां में स्थापित किया जा रहा है, जो चौरासी कोसी परिक्रमा का आठवां पड़ाव भी है।
आश्रम का उद्देश्य उन बुजुर्गों को आश्रय, सेवा और स्नेह देना है जो अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में अकेलापन या असहायता का अनुभव कर रहे हैं। संस्थान के संस्थापक डॉ. अजय पाल ने कहा कि वृद्ध सेवा ही प्रभु सेवा है, और यह कार्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से ही सफल हो सकता है।इस अवसर पर प्रदेश प्रचारक एवं जिला अध्यक्ष सचिन यादव, जिला उपाध्यक्ष अतुल तिवारी, विजय यादव, प्रखर सिंह, विवेक त्रिवेदी, टीका राम मौर्य, मनोज वर्मा, कमलेश राजवंशी, अनिल यादव, लवकुश, राधेश्याम राठौर, सूरज राठौर, राजेश सिंह, अमित अर्कवंशी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने वृद्ध सेवा के इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?