Sitapur News: अज्ञात ट्रक की टक्कर से वैगनआर कार में लगी भीषण आग।
मिश्रिख तरफ से आ रही अज्ञात ट्रक से टकरा गई, जिसमें अचानक आग...
सीतापुर। थाना नैमिषारण्य क्षेत्र के अंतर्गत आज प्रातः 10:00 बजे के करीब हरदोई की तरफ से आ रही मारुति वैगनआर कार नंबर UP,30BH2001 बरगदिया पुलिस बूथ से आगे पेट्रोल पंप के पास मिश्रिख तरफ से आ रही अज्ञात ट्रक से टकरा गई, जिसमें अचानक आग लग गई आग लग जाने से आस पास लोंगो मैं अफरा तफरी मच गयी कार चालक मौके से भाग फरार हो गया।
कार में बैठे भगवान दास पुत्र धुरई निवासी ग्राम भट्टापूरवा लकड़ियामऊ थाना नैमिषारण्य को गंभीर चोटे आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सीतापुर जिला अस्पताल रवाना किया गया। मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया । कार में आग लग जाने के कारण कार 90% जल गई।
सुरेन्द्र कुमार ina news नीमसार
What's Your Reaction?