Sitapur : 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर गूंजा वंदे मातरम्, चेयरमैन बेबी अभिषेक गुप्ता की अगुवाई में निकली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा
दिव्यांगों ,महिलाओं के हाथों में लहराते तिरंगे, बच्चों के चेहरों पर तिरंगे की पेंटिंग और युवाओं की जोशीली हुंकार ने माहौल को पूरी तरह देशभक्ति में डुबो दिया। यात्रा को जगह-जग
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
खैराबाद- सीतापुर : आज़ादी के जश्न में खैराबाद का कोना-कोना तिरंगे के रंग में सरोवर रंगा दिखा। 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन बेबी अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई भव्य बाइक तिरंगा यात्रा ने इतिहास रच दिया। यात्रा में मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री मा राकेश राठौर 'गुरु' और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला व खैराबाद के समस्त सभासद गढ़ व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। खैराबाद के नगर के मुख्य मार्गों पर कदम बढ़ाए, देश भक्ति नारे भारत माता की जय, वंदे मातरम् से पूरा खैराबाद गूंज उठा।
दिव्यांगों ,महिलाओं के हाथों में लहराते तिरंगे, बच्चों के चेहरों पर तिरंगे की पेंटिंग और युवाओं की जोशीली हुंकार ने माहौल को पूरी तरह देशभक्ति में डुबो दिया। यात्रा को जगह-जगह पर पुष्प वर्षा हुई और लोगों ने तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर चेयरमैन बेबी अभिषेक गुप्ता ने कहा “तिरंगा हमारी आन-बान-शान है, इसे सदैव ऊंचा रखना हर नागरिक का फर्ज है।” उसको निभाने में सभी लोग चढ़ बढ़कर हिस्सा जरूर लें। मुख्य अतिथि राकेश राठौर गुरु ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आज़ादी का असली अर्थ है देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करना। देशभक्ति गीतों की धुन पर झूमते हुए लोगों के साथ यात्रा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां पूरे नगर ने एक स्वर में संकल्प लिया “तिरंगा हमेशा ऊंचा रहेगा।”
Also Click : Ballia : परिवहन मंत्री व जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर किया वीर सपूतों को नमन
What's Your Reaction?









