Sitapur: मिशन शक्ति फेज पांच: सीतापुर में महिला चौपाल एवम् विद्यालयों मे हुई सभायें।
सीतापुर में मिशन शक्ति फेज पांच के तहत जनपद में विभिन्न स्थानों पर महिला चौपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए और बच्चियों को यह आत्म-रक्षा के सरल तरी

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया INA NEWS
सीतापुर में मिशन शक्ति फेज पांच के तहत जनपद में विभिन्न स्थानों पर महिला चौपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए और बच्चियों को यह आत्म-रक्षा के सरल तरीके तथा खतरनाक परिस्थितियों से बचने के उपाय भी साझा किए गए तथा किसी भी अनचाहे स्पर्श की स्थिति में ‘ना’ कहने एवं तत्काल भरोसेमंद व्यक्ति अथवा पुलिस को अवगत कराने के लिए प्रेरित किया गया।
- साथ ही मानव तस्करी/बच्चों की तस्करी के संबंध में भी पुलिस टीम द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी तथा संबंधित को बताया गया कि बच्चियों को इस तरह की अवैध गतिविधियों से कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है।
- नन्हे छात्र–छात्राओं को “गुड टच–बैड टच” के बारे में सरल व संवेदनशील तरीके से जानकारी देते हुए "गुड टच" और "बैड टच" के बीच अंतर समझाया गया जिससे वे अपने शरीर के प्रति सतर्क रहें और यदि किसी संदिग्ध स्थिति का सामना करना पड़े तो वे उसे पहचान कर प्रतिक्रिया दे सकें । बच्चियों को बताया गया कि इस प्रकार की स्थिति में वह बिना घबराए तत्काल पुलिस को सूचित करें।
- बालिकाओं को ए.आई. के माध्यम से तस्वीरों के साथ होने वाली छेड़छाड़ पर चर्चा की एवम् उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में प्राइवेसी सेटिंग्स एवम् टू फेक्टर ऑथेंटिकेशन आदि ऑन रखने के लिये कहा। साथ ही ऑनलाइन अपराध के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचित करने के विषय में बताया।
इस क्रम में थाना मछरेहटा प्राथमिक विद्यालय मिरचौड़ी,थाना खैराबाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुननगर, थाना थानगांव के बापू चंद कुमार मिश्र पब्लिक इंटर कॉलेज, थाना महमूदाबाद के सविलयित विद्यालय नूरपुर व राजकीय इंटर कॉलेज लैखुर्द, थाना कोतवाली नगर सेंट बिलाल इंटर कॉलेज कोट चौराहा, थाना सदरपुर डिग्री कॉलेज भिनेनी, थाना लहरपुर के भारत मॉर्डन स्कूल, थाना रामपुर मथुरा के जी आई सी इंटर कॉलेज बांसुरा, थाना कोतवाली देहात _ग्राम मिर्जापुर, थाना सिधौली राजकीय कन्या हाईस्कूल जल्लाबाद व सिधौली नेशनल इंटर कॉलेज, थाना संदना के पंचायत भवन ग्राम रसूलपुर, थाना सकरन के ग्राम महरिया, थाना नैमिषारण्य प्राथमिक विद्यालय नौशहरा, थाना कमलापुर के हरिहरपुर जमरखा, थाना इमलिया सुल्तानपुर के राजकीय पालीटेक्निक स्कूल, थाना बिसवां के जीआईसी इंटर कॉलेज, मोच खुर्द, थाना रेउसा के प्राथमिक विद्यालय बभनवा थाना रेउसा, थाना मिश्रित के अवेंजर्स एकेडमी कोचिंग सेंटर एवम् शेष अन्य समस्त थानों की मिशन शक्ति टीमों द्वारा महिला को सशक्त एवम् जागरुक बनाने के उद्देश्य से विद्यालयों में सभायें एवम् ग्राम/कस्बों में महिला चौपालों में उपरोक्त विषयों पर चर्चा करते हुए पैंपलेट्स वितरित किये।
Also Read- Sitapur: बिना तकनीकी विशेषज्ञ के निष्पक्ष जांच कैसे संभव, अधीनस्थों को बचाने में जुटा प्रशासन, दिव्यांगजन अधिकारी की एकल टीम को सौंपी जांच खारिज।
What's Your Reaction?






