Sitapur : जिला जेल में जनपद न्यायाधीश ने किया औचक निरीक्षण, महिला बंदियों को वितरित किए वस्त्र
मां ललिता देवी मंदिर नैमिषारण्य की प्रबंध समिति और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से महिला बंदियों के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलदीप सक्सेना ने उप
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर जिला कारागार में जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल की सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं। इस मौके पर मां ललिता देवी मंदिर नैमिषारण्य की प्रबंध समिति और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से महिला बंदियों के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलदीप सक्सेना ने उपस्थित सभी महिला बंदियों को वस्त्र दिए। साथ ही महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को गर्म कपड़े भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मां ललिता देवी मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल शास्त्री और लाल बिहारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इसी दौरान एक विशेष जागरूकता शिविर भी लगाया गया। इसमें अपर जिला जज ज्ञान प्रकाश, अपर जिला जज भगीरथ वर्मा, अपर जिला जज शैलेन्द्र कुमार वर्मा, अपर जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।
जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह, जेल का पूरा स्टाफ, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल बृजेन्द्र कुमार अवस्थी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक रितिकेश श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
What's Your Reaction?









