Sitapur : सीतापुर में महाकुंभ 2025 सेवा मेडल और प्रोन्नति पर क्षेत्राधिकारी को शुभकामनाएं दीं
विनायक गोपाल भोसले ने सहायक पुलिस आयुक्त, आगरा के पद पर रहते हुए विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2025, प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था संभालने का उत्कृष्ट
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने क्षेत्राधिकारी नगर विनायक गोपाल भोसले को अपर पुलिस अधीक्षक पद पर प्रोन्नति के अवसर पर उनके कंधे पर अशोक स्तंभ और महाकुंभ 2025 सेवा मेडल लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने उन्हें नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं।
विनायक गोपाल भोसले ने सहायक पुलिस आयुक्त, आगरा के पद पर रहते हुए विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2025, प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था संभालने का उत्कृष्ट कार्य किया। उनके योगदान की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने महाकुंभ सेवा मेडल प्रदान किया। यह मेडल महाकुंभ में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिस कर्मियों को दिया गया है।
What's Your Reaction?









