Sambhal : गहरे गड्ढे में डूबा मासूम- ईंट भट्टे पर लापरवाही से 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, मजदूरों में रोष
सम्भल जिले के थाना हयातनगर क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। गांव बरबारी की मढैया स्थित गौरी ईंट भट्टे पर जेसीबी से कराए गए गहरे गड्ढे में भरे बरसात के पानी
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जिले के थाना हयातनगर क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। गांव बरबारी की मढैया स्थित गौरी ईंट भट्टे पर जेसीबी से कराए गए गहरे गड्ढे में भरे बरसात के पानी में डूबकर 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चा ईंट भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद भट्टे पर हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भट्टा स्वामी द्वारा भट्टे के परिसर में जेसीबी से गहरा गड्ढे खुदवाया गया था, जिनमें बारिश का पानी भर गया था। आरोप है कि गड्ढों के चारों ओर न तो किसी तरह की घेराबंदी की गई थी और न ही सुरक्षा संबंधी कोई चेतावनी लगाई गई थी। खेलते समय मासूम बच्चा अचानक पानी से भरे गड्ढे में गिर गया और बाहर नहीं निकल सका, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया। घटना से आक्रोशित मजदूरों ने भट्टा स्वामी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। मजदूरों का कहना है कि यदि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते तो यह हादसा नहीं होता। मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर भट्टा स्वामी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?









