Sitapur : खैराबाद में आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन ने निकाली भव्य दिव्यांग तिरंगा यात्रा

यात्रा को नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बब्लू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा सीतापुर-बहराइच मार्ग से थाना खैराबाद, पुरानी बाजार और

Jan 28, 2026 - 20:20
 0  3
Sitapur : खैराबाद में आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन ने निकाली भव्य दिव्यांग तिरंगा यात्रा
Sitapur : खैराबाद में आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन ने निकाली भव्य दिव्यांग तिरंगा यात्रा

खैराबाद सदर तहसील क्षेत्र के विशुन नगर चौराहे पर स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन कार्यालय में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यालय परिसर में मां शारदा और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद विधिवत ध्वजारोहण किया गया और भव्य दिव्यांग तिरंगा यात्रा शुरू हुई। यात्रा को नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बब्लू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा सीतापुर-बहराइच मार्ग से थाना खैराबाद, पुरानी बाजार और नगर पालिका परिषद खैराबाद पहुंची। वहां लाला हरिप्रसाद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद यात्रा डीजे कॉलेज चौराहे स्थित अल्लामा फैजल हक स्मारक पर रुककर श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर पुरानी बाजार और नगर पालिका होते हुए यात्रा फाउंडेशन कार्यालय पर वापस लौटी।इस मौके पर फाउंडेशन की ओर से पांच दिव्यांग लोगों को मोटर ट्राइसाइकिल वितरित की गई। ट्राइसाइकिल पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस कार्य में डॉ. श्याम मोहन शुक्ला और लिपूं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह, प्रबंधक-सचिव बिन्दू मौर्या, कोषाध्यक्ष विजय पाल, गुड्डू, हरिलाल, राजेंद्र, इस्हाक अंसारी, प्रीति, कालिंद्री, मानसी समेत सैकड़ों दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे। सुरक्षा के लिए पुलिस बल ने पूरा सहयोग किया।

Also Click : असम के बारपेटा जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में दिल दहला देने वाला नाव हादसा: मशीन चालित देशी नाव डूबी, 22 यात्रियों में से 6 लापता जिनमें 4 बच्चे शामिल, बचाव अभियान जारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow