Hardoi: गणतंत्र दिवस उत्सव: महिपाल गौतम और अलका गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को दिया प्रेरणादायक संदेश।
विगत 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति
Hardoi: विगत 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास मन्नापुरवा में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा, अनुसूचित जाति मोर्चा महिपाल गौतम तथा राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास व बाबू जगजीवन राम बालिका छात्रावास मन्नापुरवा में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा अलका गुप्ता की उपस्थित भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर गौतम ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रावास में रहकर अध्यन करें, अनुशासित रहे तथा देश की उन्नति में योगदान करने हेतु अपना उज्जवल भविष्य तैयार करें। महिला मोर्चो अध्यक्ष ने कहा कि छात्र/छात्रायें देश की प्रगति में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिभा निखारकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करें। गणतंत्र दिवस पर छात्रावास के छात्र/छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में अतिरिक्त मजिस्टेट/जिला समाज कल्याण अधिकारी पूनम भास्कर, छात्रावास अधीक्षक सौरभ कुमार सिंह व अधीक्षिका सुषमा, अभिभावक, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?









