Lucknow : सड़क सुरक्षा माह के तहत भव्य जागरूकता कार्यक्रम, परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने कहा- हेलमेट जीवन बचाने के लिए है

उन्होंने कहा कि हेलमेट लुक्स या स्टाइल खराब होने के डर से नहीं बल्कि जीवन बचाने के लिए पहना जाना चाहिए। विदेशों में सड़क हादसे कम होने का कारण वहां का सख्त अनुशास

Jan 28, 2026 - 22:49
 0  1
Lucknow : सड़क सुरक्षा माह के तहत भव्य जागरूकता कार्यक्रम, परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने कहा- हेलमेट जीवन बचाने के लिए है
Lucknow : सड़क सुरक्षा माह के तहत भव्य जागरूकता कार्यक्रम, परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने कहा- हेलमेट जीवन बचाने के लिए है

लखनऊ के वाहन परीक्षण एवं प्रमाणीकरण केंद्र में सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्काउट-गाइड की भूमिका पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम शुरू किया। परिवहन आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा को सरकारी अभियान तक सीमित नहीं रखना है बल्कि इसे पारिवारिक क्रांति और जनआंदोलन बनाना है। अभिभावकों से अपील की कि बच्चों की जिद के आगे न झुकें बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए सख्त रहें। अगर बच्चा बिना हेलमेट या लाइसेंस के वाहन चलाने की जिद करे तो उसे रोकना माता-पिता की पहली जिम्मेदारी है। साल भर की बचत से खरीदा वाहन एक छोटी लापरवाही से पूरे परिवार की खुशियां छीन सकता है।

उन्होंने कहा कि हेलमेट लुक्स या स्टाइल खराब होने के डर से नहीं बल्कि जीवन बचाने के लिए पहना जाना चाहिए। विदेशों में सड़क हादसे कम होने का कारण वहां का सख्त अनुशासन है। भारत में भी घर-घर तक अनुशासन पहुंचाना होगा। बच्चों से अपील की कि वे अभिभावकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। अभिभावक किसी अधिकारी की बात टाल सकते हैं लेकिन बच्चों की बात नहीं टाल पाते। अगर बच्चे ठान लें तो कोई बड़ा बिना हेलमेट घर से नहीं निकलेगा। कार्यक्रम में स्काउट-गाइड एनसीसी कैडेट्स संभव सेवा समिति और माउंट लिटेरा जी स्कूल के छात्रों ने प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक मंचित किए। इन नाटकों में शराब पीकर गाड़ी चलाने और हेलमेट न पहनने के खतरनाक परिणाम भावनात्मक ढंग से दिखाए गए। इससे पहले परिवहन आयुक्त ने सड़क सुरक्षा पर आधारित पेंटिंग और स्लोगन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने रंगों और शब्दों से सुरक्षा का संदेश दिया।

समापन में परिवहन आयुक्त ने स्काउट-गाइड और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को यातायात नियमों के पालन और प्रचार की शपथ दिलाई। सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रमुख स्कूलों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। लखनऊ के आरटीओ संजय तिवारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ा हादसा ला सकती है। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्कूल के शिक्षक अभिभावक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। परिवहन विभाग का संकल्प है कि सड़क सुरक्षा का यह संदेश जीवन रक्षा का संदेश प्रदेश के हर घर तक पहुंचे।

Also Click : असम के बारपेटा जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में दिल दहला देने वाला नाव हादसा: मशीन चालित देशी नाव डूबी, 22 यात्रियों में से 6 लापता जिनमें 4 बच्चे शामिल, बचाव अभियान जारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow