Hardoi : हरदोई में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों की जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी और पूर्वी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में विभिन्न चौरा
हरदोई में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी और पूर्वी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में विभिन्न चौराहों पर यातायात पुलिस, थाना पुलिस टीम, परिवहन विभाग और सीएसएन पीजी कॉलेज के एनसीसी छात्र-छात्राओं ने मिलकर यातायात संचालित किया।
बच्चों ने पम्पलेट बांटकर वाहन चालकों और आम लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। वाहन चालकों को फूल देकर नियमों का पालन करने की अपील की गई।
अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों जैसे दो पहिया वाहन बिना हेलमेट न चलाना, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना, नशे में वाहन न चलाना आदि के प्रति जागरूक करना है।
आम लोगों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।
What's Your Reaction?









