Hardoi News: नाव पलटने से नदी में 3 मासूम डूबे, सर्च आपरेशन जारी, SP ने निरीक्षण कर निर्देश दिए

गंभीरी नदी के किनारे पर पहुंचते ही गहराई ज्यादा होने के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई, जिससे नाव पर सवार वे तथा उनके परिवार के सभी लोग पानी में गिर गए। इसी बीच उनकी भांजी, बेटी ....

May 13, 2025 - 00:33
May 13, 2025 - 10:26
 0  142
Hardoi News: नाव पलटने से नदी में 3 मासूम डूबे, सर्च आपरेशन जारी, SP ने निरीक्षण कर निर्देश दिए

रिपोर्ट: अभिषेक त्रिवेदी

By INA News Hardoi.

हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में नाव पलटने से 3 मासूम डूब गए। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। घटना रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अरवल थाना क्षेत्र के गांव खुद्दीपुर चैनसिंह निवासी छुटंकू अपने खेत पर परिवार के साथ गए हुए थे। इस बीच ट्राली पर तरबूज लोड करवाकर वे वापस अपने परिवार के साथ नाव से गांव लौट रहे थे।गंभीरी नदी के किनारे पर पहुंचते ही गहराई ज्यादा होने के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई, जिससे नाव पर सवार वे तथा उनके परिवार के सभी लोग पानी में गिर गए। इसी बीच उनकी भांजी, बेटी तथा बेटा उसी पानी में डूब गए। उन्हें तलाशने की बहुत कोशिश की गई लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। उधर स्थानीय पुलिस को जब घटना के बाद बारे में पता चला तो तत्काल ही स्थानीय गोताखोरों की मदद लेकर तीनों बच्चों को ढूंढने के लिए सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया।उधर, एसपी नीरज कुमार जादौन भी सूचना मिलते ही एएसपी के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी विस्तार से ली। उन्होंने पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। तीनों मासूमों की उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना के बारे में जानकरी देते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि तीनों बच्चों को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही उन्हें रिकवर कर लिया जाएगा। बता दें कि रात के अंधेरे की वजह से बच्चों को ढूंढने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। बहरहाल, खबर लिखे जाने तक बच्चों को ढूंढने में टीमें जुटीं हुई थीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow