Hardoi: चौरासी कोसी परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक, मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था के निर्देश।
जनपद सीतापुर से प्रारम्भ होकर जनपद हरदोई के चार पड़ावों पर ठहरने वाली चौरासी कोसी परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी
खराब मार्गो के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिक्रमा मार्ग में आने वाले सभी खराब मार्गो को परिक्रमा प्रारम्भ होने से पहले प्रत्येक दशा में ठीक करा दें ताकि श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने कहा कि चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर बिना एसडीएम की अनुमति किसी भण्डारे आदि का आयोजन नही किया जायेगा।
उन्होने अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि परिक्रमा मार्ग एवं पड़ावों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करायें तथा लोगों एवं श्रद्वालुओं की जानकारी हेतु संबंधित विभागों के हेल्प लाइन नम्बर के बैनर लगवायें और सभी संबंधित विभाग के अधिकारी चौरासी कोसी परिक्रमा सकुशल सम्पन्न कराये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी, न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी संबंधित विभाग के अधिकारी तथा पड़ावों के महंत आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?









