Sambhal : सम्भल में UGC कानून के विरोध ने पकड़ा जोर, गुन्नौर में सवर्ण छात्र-छात्राओं का तीखा प्रदर्शन
गुन्नौर तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एकत्र हुए और UGC कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह कानून छात्रों
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जिले में UGC कानून को लेकर विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। बुधवार को गुन्नौर तहसील क्षेत्र में सवर्ण छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए UGC कानून को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने “UGC गो बैक”, “काला कानून वापस लो” और “जातिगत भेदभाव बंद करो” जैसे नारे लगाए।
गुन्नौर तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एकत्र हुए और UGC कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह कानून छात्रों के बीच जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देता है और सवर्ण छात्र-छात्राओं के भविष्य को बर्बाद करने वाला है।
उनका कहना है कि UGC के इस नियम से शिक्षा व्यवस्था में असमानता पैदा होगी, जिसका सीधा असर मेधावी छात्रों पर पड़ेगा। प्रदर्शन के बाद डीएसएम शुगर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में UGC कानून को तत्काल वापस लेने और सभी वर्गों के छात्रों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की मांग की गई। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस कानून को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
गौरतलब है कि जिले में UGC के खिलाफ यह दूसरा प्रदर्शन है। इससे एक दिन पहले भी सम्भल में UGC कानून के विरोध में दो अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन हुए थे।
लगातार हो रहे आंदोलनों से यह साफ है कि छात्र-छात्राओं में इस कानून को लेकर भारी असंतोष है। अब सभी की नजर सरकार के अगले कदम पर टिकी हुई है।
What's Your Reaction?









