Sitapur : शरीफपुर कसमंडा में मलेरिया जांच शिविर, दो मरीज पॉजिटिव
स्वास्थ्य टीम ने गांव की रहने वाली संजय कुमारी के घर पर शिविर लगाया। टीम ने 90 लोगों की मलेरिया जांच की। संक्रमित दोनों मरीजों को तुरंत दवाएं दी गईं। साथ ही गांव
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो sitapur।।
लहरपुर (सीतापुर) : विकास खंड लहरपुर की ग्राम पंचायत बाकर नगर के मजरा शरीफपुर कसमंडा में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने विशेष शिविर लगाया। शिविर में 120 मरीजों की जांच हुई, जिसमें दो मरीज मलेरिया से संक्रमित पाए गए।
जिला सर्विलांस टीम के डॉक्टर दीपेंद्र वर्मा, कमल राज और जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र कुमार की टीम ने गांव में जांच की। टीम में वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक विवेक शुक्ला, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद वाजपेयी और बीसीपीएम मनोज वर्मा भी थे।
स्वास्थ्य टीम ने गांव की रहने वाली संजय कुमारी के घर पर शिविर लगाया। टीम ने 90 लोगों की मलेरिया जांच की। संक्रमित दोनों मरीजों को तुरंत दवाएं दी गईं। साथ ही गांव में लार्वा नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 102 घरों का घर-घर जाकर सर्वे किया। लोगों को सफाई के महत्व के बारे में बताया। डॉ. वाजपेयी ने कहा कि विकास खंड अधिकारी से गांव में विशेष सफाई अभियान चलाने का अनुरोध किया गया है।
इसी गांव के 59 वर्षीय युगल किशोर की जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। वहीं जीतामऊ कलां की अंजू सिंह भी जेई से संक्रमित हैं। वह 18 दिनों से लखनऊ के केजीएमयू में इलाज करा रही हैं और अब ठीक हो रही हैं।
Also Click : Deoband : मोहम्मद साहब से मोहब्बत पर एफआईआर लोकतंत्र के उसूलों की तौहीन- गोरा
What's Your Reaction?