Ballia : बलिया में राज्य कर्मचारी महासंघ का 17 सूत्री मांगों पर विशाल प्रदर्शन

कार्यक्रम में जनपद के सभी संगठनों के पदाधिकारी और हजारों कर्मचारी शामिल हुए। राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष व पूर्वांचल प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने कहा

Sep 23, 2025 - 22:22
 0  31
Ballia : बलिया में राज्य कर्मचारी महासंघ का 17 सूत्री मांगों पर विशाल प्रदर्शन
श्वेता मिश्रा-- नेता आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ

बलिया : राष्ट्रीय इकाई के निर्देश पर प्रांतीय नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राज्य कर्मचारी महासंघ ने अपनी 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजने के लिए एक बड़ी रैली निकाली। यह रैली महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की महिलाओं के समर्थन में भी थी। रैली जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंची, जहां ज्ञापन सौंपा गया।कार्यक्रम में जनपद के सभी संगठनों के पदाधिकारी और हजारों कर्मचारी शामिल हुए। राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष व पूर्वांचल प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि महासंघ हमेशा कर्मचारियों के हित के लिए तैयार रहता है। जिला महामंत्री राजेश कुमार रावत ने मांग की कि सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करे, आउटसोर्सिंग और निजीकरण तुरंत बंद करे।जेपी सिंह- अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष

महिला आंगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्ष श्वेता मिश्रा ने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों को सरकार कम से कम 30 हजार रुपये वेतन दे। रैली व सभा में सहयोगी संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, मंत्री विनोद कुमार मिश्रा, राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जनार्दन यादव, जितेंद्र कुमार, धानलाल, आशुतोष राय, अभिषेक सिंह, वृजेश प्रजापति, अनिल सिंह, अनिल यादव, योगेश चौबे, सुशील त्रिपाठी, अजीत धीरज राय, राकेश मिश्र, दुर्गेश चौबे, श्याम चौबे, धीरज राय, छठ्ठू राम, शशि सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, अशोक श्रीवास्तव, विनय, गंगासागर ठाकुर, अश्विनी कुमार वर्मा, रूपेश शर्मा, हरेंद्र कुमार, आलोक सिंह, घनश्याम चौबे, अजीत कुमार, मनोज कुमार प्रजापति, चंदन पटेल, साधना त्रिपाठी, मानकी देवी व अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश सिंह ने की और संचालन राजेश रावत ने किया।

Also Click : Hardoi : बीएलओ ड्यूटी न करने पर चार शिक्षक निलंबित, 35 शिक्षकों का वेतन रोका

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow