Agra: आगरा में बाबूलाल गोयल सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा भव्य पथ संचलन, 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबूलाल गोयल सरस्वती विद्या मंदिर, तहसील मार्ग, आगरा द्वारा ऐतिहासिक एवं भव्य पथ संचलन का
आगरा। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबूलाल गोयल सरस्वती विद्या मंदिर, तहसील मार्ग, आगरा द्वारा ऐतिहासिक एवं भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों की सहभागिता रही। पथ संचलन का मार्गभर पुष्पवर्षा कर नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
दिनांक 26 जनवरी 2025 को प्रातः 9:30 बजे विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। ध्वजारोहण कार्यक्रम की अध्यक्षता भावना वरदान शर्मा ने की। मुख्य अतिथि मनीष कुमार अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि शिवांगी अग्रवाल ने तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने वीरांगनाओं एवं महान राष्ट्रीय विभूतियों की वेशभूषा धारण कर मुख्य मार्गों पर पथ संचलन किया, जिसने नगरवासियों को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
अपने संबोधन में कार्यक्रम अध्यक्ष भावना वरदान शर्मा ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू हुआ, जो देश का सर्वोच्च लिखित दस्तावेज है और शासन व्यवस्था की आधारशिला है। मुख्य अतिथि मनीष कुमार अग्रवाल ने संविधान के सम्मान एवं संरक्षण का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि शिवांगी अग्रवाल ने कहा कि संविधान सरकार की संरचना एवं संचालन की स्पष्ट रूपरेखा प्रस्तुत करता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है, जिनका पालन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। इस अवसर पर बच्चों ने देश सेवा की शपथ भी ली।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष किशोरी लाल लोधा, व्यवस्थापक कृष्णा प्रसाद बंसल, कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के व्यवस्थापक किशन प्रसाद बंसल ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?









