मेरठ में कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल गिरफ्तार, दिल्ली स्कॉर्पियो पर फर्जी एक्स-एमपी स्टीकर लगा पाया गया, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
परतापुर काशी टोल प्लाजा पर हुई इस कार्रवाई में आकाश संसनवाल की स्कॉर्पियो को रोका गया और स्टीकर की जांच के बाद गिरफ्तारी हुई। फर्जी स्टीकर दिल्ली नंबर की कार पर लगा
- कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा के मंगेतर आकाश संसनवाल को परतापुर काशी टोल प्लाजा पर पुलिस ने किया अरेस्ट, संसद का फर्जी पास चिपकाकर घूम रहे थे
- उत्तर प्रदेश मेरठ: अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल गिरफ्तार, दिल्ली नंबर स्कॉर्पियो पर भारतीय संसद एक्स-एमपी का नकली स्टीकर मिला, परतापुर थाने में केस दर्ज
मेरठ पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित परतापुर काशी टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को गिरफ्तार किया गया है। आकाश संसनवाल दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो कार चला रहे थे जिसमें भारतीय संसद के एक्स-एमपी का फर्जी स्टीकर लगा हुआ पाया गया। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आकाश संसनवाल का घर दिल्ली के कटवारिया सराय इलाके में है। गिरफ्तारी नियमित चेकिंग के दौरान हुई जब पुलिस ने वाहन की जांच की और फर्जी पास का पता चला।
पुलिस ने परतापुर थाने क्षेत्र में आकाश संसनवाल को काशी टोल प्लाजा से पकड़ा जहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की जांच चल रही थी। स्कॉर्पियो कार पर लगा स्टीकर भारतीय संसद एक्स-एमपी का फर्जी बताया गया है। इस फर्जी स्टीकर के इस्तेमाल से आकाश संसनवाल वीआईपी जैसी सुविधा का दुरुपयोग कर रहे थे। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आकाश संसनवाल को गिरफ्तार करने के बाद परतापुर थाने ले जाया गया जहां धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आकाश संसनवाल को गिरफ्तार करने का मुख्य कारण उनकी कार पर लगा फर्जी एक्स-एमपी स्टीकर है जो भारतीय संसद से संबंधित पूर्व सांसद का पास दर्शाता था। पुलिस जांच में यह फर्जी पाया गया। गिरफ्तारी के समय आकाश संसनवाल अकेले नहीं थे बल्कि अन्य लोगों के साथ थे लेकिन मुख्य आरोपी आकाश ही हैं। पुलिस ने बताया कि ऐसे फर्जी पास लगाकर वाहन चलाने से सुरक्षा नियमों का उल्लंघन होता है। मामले में धोखाधड़ी की धाराएं लगाई गई हैं और जांच जारी है।
परतापुर काशी टोल प्लाजा पर हुई इस कार्रवाई में आकाश संसनवाल की स्कॉर्पियो को रोका गया और स्टीकर की जांच के बाद गिरफ्तारी हुई। फर्जी स्टीकर दिल्ली नंबर की कार पर लगा था जिससे पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने आकाश संसनवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की और धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। यह घटना मेरठ पुलिस की ओर से फर्जी वीआईपी पास के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। आकाश संसनवाल दिल्ली निवासी हैं और इस कार पर फर्जी पास लगाकर घूम रहे थे।
मामले में पुलिस ने परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए आकाश संसनवाल को गिरफ्तार किया। फर्जी स्टीकर भारतीय संसद एक्स-एमपी का था जो नकली निकला। स्कॉर्पियो कार दिल्ली रजिस्टर्ड है और टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान पकड़ी गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है और जांच में फर्जीवाड़े के सबूत मिले हैं। धोखाधड़ी की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
आकाश संसनवाल की गिरफ्तारी परतापुर काशी टोल प्लाजा पर हुई जहां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान फर्जी एक्स-एमपी स्टीकर देखा। यह स्टीकर भारतीय संसद से जुड़ा फर्जी था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आकाश को गिरफ्तार किया और परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया। मामले में धोखाधड़ी शामिल है और जांच चल रही है। मेरठ में इस घटना के बाद पुलिस ने फर्जी पास लगाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती है। आकाश संसनवाल को काशी टोल प्लाजा से पकड़ा गया जहां उनकी स्कॉर्पियो पर फर्जी स्टीकर लगा था। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
Also Click : Mussoori: मसूरी में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने फहराया तिरंगा
What's Your Reaction?









