Deoria : देवरिया में यूजीसी के नए प्रावधानों के खिलाफ सवर्ण समाज का प्रदर्शन

विभिन्न संगठनों और दलों के लोग सुभाष चौक पर इकट्ठा हुए। उन्होंने हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान यूजीसी के प्रावधानों के खिलाफ नारे लगाए

Jan 28, 2026 - 23:06
 0  4
Deoria : देवरिया में यूजीसी के नए प्रावधानों के खिलाफ सवर्ण समाज का प्रदर्शन
Deoria : देवरिया में यूजीसी के नए प्रावधानों के खिलाफ सवर्ण समाज का प्रदर्शन

देवरिया में यूजीसी के नए प्रावधानों के विरोध में विभिन्न संगठनों के लोग बुधवार को सड़क पर उतरे। शहर के सुभाष चौक पर धरना देकर जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी के इन प्रावधानों को तुरंत वापस लेने की मांग की। लोगों ने इसे सवर्णों के साथ अन्यायपूर्ण बताया।

विभिन्न संगठनों और दलों के लोग सुभाष चौक पर इकट्ठा हुए। उन्होंने हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान यूजीसी के प्रावधानों के खिलाफ नारे लगाए गए और कानून वापस लेने की मांग की गई। उपस्थित लोगों ने कहा कि शिक्षा का मकसद सभी को समान अवसर देना है न कि जाति के आधार पर छात्रों को बांटना। जाति आधारित प्रावधान छात्रों की योग्यता पर हमला करते हैं और विद्यालयों में जातिवाद को बढ़ावा देते हैं। ऐसी नीतियां छात्रों को जातीय समूहों में बांटने का काम करती हैं।

Also Click : असम के बारपेटा जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में दिल दहला देने वाला नाव हादसा: मशीन चालित देशी नाव डूबी, 22 यात्रियों में से 6 लापता जिनमें 4 बच्चे शामिल, बचाव अभियान जारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow