Sitapur : रोड व नाली की समस्या सैकड़ों ग्रामीण कीचड़ में निकलने को मजबूर

ग्रामीण बब्बे ने बताया कि नल खराब 6 महीने से  नाली निर्माण  व सड़क निर्माण के लिए प्रधान से कई बार कहा है। लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा

Sep 2, 2025 - 22:52
 0  83
Sitapur : रोड व नाली की समस्या सैकड़ों ग्रामीण कीचड़ में निकलने को मजबूर
रोड व नाली की समस्या सैकड़ों ग्रामीण कीचड़ में निकलने को मजबूर

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

महोली सीतापुर विकास खण्ड महोली के अकबरपुर गांव में नाली न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के मुख्य मार्ग पर नाली न होने से बारिश के दौरान कीचड़ जमा हो जाता है। ग्रामीण बाबू गद्दी के अनुसार, इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान से गुहार लगाई गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। स्थानीय निवासी  गड्डे ने बताया कि इस मार्ग से लगभग सैकड़ो लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है। बारिश के मौसम में यह रास्ता पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जाता है।

ग्रामीण बब्बे ने बताया कि नल खराब 6 महीने से  नाली निर्माण  व सड़क निर्माण के लिए प्रधान से कई बार कहा है। लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक अन्य ग्रामीण वीरेंद्र यादव , बाबू गद्दी ने अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। गांव में नाली न होने से लोगों को रोजमर्रा की गतिविधियों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे स्कूल जाते हैं कई बार ज्यादा बारिश होने के कारण स्कूल नहीं जा पाए क्योंकि रास्ते नहीं है कीचड़ से निकाल कर जाना पड़ता है पढ़ाई उनकी बाधित हो जाती है  आज ही बारिश में काफी रोड पर पानी भर गया अब कल स्कूल बच्चे कैसे जाएंगे?

Also Click : Sambhal : सम्भल में निर्माण में लापरवाही से पुलिस कर्मी की मौत, ठेकेदारों पर मुकदमा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow