Sitapur : यूरिया के लिए उमड़ा किसानों का जनसैलाब, सहकारी समितियों पर रहा अफ़रा-तफ़री का माहौल, भीड़ नियंत्रण में छूटा पुलिस-प्रशासन का पसीना

क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच आज सहकारी समितियों पर किसानों की अथाह भीड़ के बीच गहमा-गहमी नजर आई। यहां सहकारी समि

Sep 2, 2025 - 22:22
 0  37
Sitapur : यूरिया के लिए उमड़ा किसानों का जनसैलाब, सहकारी समितियों पर रहा अफ़रा-तफ़री का माहौल, भीड़ नियंत्रण में छूटा पुलिस-प्रशासन का पसीना
यूरिया के लिए उमड़ा किसानों का जनसैलाब, सहकारी समितियों पर रहा अफ़रा-तफ़री का माहौल, भीड़ नियंत्रण में छूटा पुलिस-प्रशासन का पसीना

Report : संदीप चौरसिया मिश्रिख की रिपोर्ट

सकरन सीतापुर क्षेत्र में इन दिनों गाँव की पगडंडियों से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक मानो महाकुंभ चल रहा हो। फर्क बस इतना है कि यहां लोग पुण्य कमाने के लिए नहीं, बल्कि अपनी फसल बचाने के लिए यूरिया के एक-एक दाने को तरस रहे हैं। सहकारी समितियों के बाहर किसानों की लंबी कतारें देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे सरकार ने चुनावी रैलियों की जगह अब "खाद रैली" शुरू कर दी हो। यहां प्रशासन का दावा है कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है परंतु केंद्रों पर मौजूद किसानों की भीड़ प्रशासनिक दावों को खारिज करती नजर आ रही है।

क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच आज सहकारी समितियों पर किसानों की अथाह भीड़ के बीच गहमा-गहमी नजर आई। यहां सहकारी समितियों पर सुबह से किसी मेले सदृश भीड़ देखने को मिली। दरअसल यह भीड़ खुशी की नहीं अपितु कृषक वर्ग के मजबूरी की थी। इन दिनों खेतों में खड़ी धान की फसल को खाद की सख्त जरूरत है तथा किसानों की इसी चिंता ने उन्हें सहकारी समितियों और खाद वितरण केंद्रों के बाहर लाइन बद्ध कर रखा है।

धान और गन्ने की फसल के अंतिम चरण में यूरिया की मांग बढ़ने तथा क्षेत्र में खाद उपलब्धता न होने के चलते यहां समितियों पर किसानों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। वितरण केंद्रों पर खाद पाने की आस में जुटी किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस-प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। यहां सुबह से लाइन में लगे क्षेत्रीय किसानों का आरोप है कि पूरा दिन लाइन में लगने के बाद भी उन्हें निर्धारित मात्रा में यूरिया नहीं मिल पा रही।

Also Click : Sitapur : महसोनिया गांव में बाघ की दस्तक, ग्रामीणों में भय का माहौल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow