Sambhal: आचार्य प्रमोद कृष्णम् का विवादित बयान नमाज पढ़ने वाला भी सनातनी।
दीपावली से पहले धर्म और खरीददारी को लेकर उठी बहस के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम् का बयान नया विवाद खड़ा कर रहा है। दरअसल, संत यशवीर महाराज ने हाल ही में सनातनियों

उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल। दीपावली से पहले धर्म और खरीददारी को लेकर उठी बहस के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम् का बयान नया विवाद खड़ा कर रहा है। दरअसल, संत यशवीर महाराज ने हाल ही में सनातनियों से अपील की थी कि वे दीपावली पर केवल सनातन धर्म के अनुयायियों से ही सामान खरीदें। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने तीखा पलटवार किया और कहा कि भारत में पैदा होने वाला हर व्यक्ति सनातनी है चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान।
आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा, भारत में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति सनातनी है। हिंदू और मुसलमान दोनों सनातनी हैं। कोई पूजा करता है, कोई आरती करता है, कोई वंदना करता है, कोई हवन करता है, कोई अरदास करता है, कोई प्रेयर करता है और कोई नमाज पढ़ता है सभी सनातनी हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने आगे कहा कि कौन किससे सामान खरीदेगा या नहीं खरीदेगा, यह पूरी तरह व्यक्ति की अपनी इच्छा पर निर्भर करता है। किसी को यह अधिकार नहीं कि वह दूसरों को बताए कि किससे व्यापार करें या न करें। दीपावली से पहले धर्म और पहचान को लेकर बढ़ी इस बयानबाज़ी ने राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है।
What's Your Reaction?






