सीतापुर: शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आम जनता बिजली कटौती से परेशान

कस्बा मिश्रित में तहसील परिसर , मेला मैदान , सीताकुण्ड तीर्थ , दधीचि कुंड तीर्थ आदि जगहों पर नगर पालिका परिषद व्दारा रात्रि में रोशनी हेतु लगवाई गई स्ट्रीट लाइटे एवं सांसद और बिधायक व्दारा लगवाई गई हाईमास्ट लाइटें दिन में भी बराबर ज...

Dec 29, 2024 - 01:00
 0  18
सीतापुर: शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आम जनता बिजली कटौती से परेशान

By INA News Sitapur.

संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो SITAPUR

मिश्रित: विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी फाल्ट का बहाना बनाकर देहात क्षेत्र में बराबर अघोषित विद्युत कटौती कर रहे हैं। कस्बा मिश्रित के नगर पालिका परिषद में तैनात जिम्मेदार बिजली बचत पर कोई ध्यान नही दे रहे है।

कस्बा मिश्रित में तहसील परिसर , मेला मैदान , सीताकुण्ड तीर्थ , दधीचि कुंड तीर्थ आदि जगहों पर नगर पालिका परिषद व्दारा रात्रि में रोशनी हेतु लगवाई गई स्ट्रीट लाइटे एवं सांसद और बिधायक व्दारा लगवाई गई हाईमास्ट लाइटें दिन में भी बराबर जलती रहती है।

Also Read: RTO विभाग की कारस्तानी: नियम कोई और तोड़े, चालान दूसरा भरे, अंधे चालान की दौड़ में अब्बल जिले का परिवहन विभाग

जिससे हजारों यूनिट बिजली की बर्बादी की जा रही है। इन स्ट्रीट लाइटों को दिन में बंद करने वाले जिम्मेदार कोई ध्यान नही दे रहे है। मिश्रित नगर में प्रति दिन कम से कम आधा सैकड़ा तक स्ट्रीट लाइटें दिन भर जलती रहती हैं। अगर इन लाइटों को बंद करने वाले जिम्मेदार ध्यान दें। तो हजारों यूनिट बिजली की बचत हो सकती है। उससे आसपास के गांव भी बिजली की रोशनी से रोशन हो सकते हैं।

बिजली विभाग के कर्मचारियों की मानें तो कम से कम 90 से 100 वाट की बिजली एक स्ट्रीट लाइट में खपत होती है। अगर दिन में भी जलती रहेगी तो एक यूनिट बिजली खर्च हो जाती है। ऐसे में एक स्ट्रीट लाइट से एक यूनिट बिजली प्रति दिन व्यर्थ जा रही है। तो आधा सैकड़ा स्ट्रीट लाइटें जलने से प्रति दिन कितनी बिजली ब्यर्थ हो रही है। सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow