Sambhal News: नखासा पुलिस ने नहीं सुनी फरियादी की फरियाद तो पहुंचा एसपी के दरबार।
दस हज़ार रुपये दस प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे दिनेश लगातार ब्याज वसूलता....

रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। अपने आप को पुलिस कांस्टेबल बताकर ब्याज पर पैसे देने वाले से परेशान पीड़ित ने थाने का दरवाजा खटखटाया मगर उसकी एक न सुनने पर पीड़ित ने एसपी के दरबार मे न्याय की गुहार लगाई है।
पूरा मामला थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला हातिम सराय का है। जहां के रहने वाले जीतू ने वहीं के निवासी दिनेश कुमार से दस हज़ार रुपये दस प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे दिनेश लगातार ब्याज वसूलता रहता है। आठ दिन पहले जीतू के भाई ने भी घर बेचकर दिनेश को एक लाख अस्सी हजार रुपए अदा किए है। जीतू का एक्सीडेंट होने के कारण वह अस्वस्थ है और रुपये अदा नहीं कर पा रहा है।
इसे भी पढ़ें:- Ballia News: स्कूल से लौट रही 11वी छात्रा को तीन युवकों ने मारपीट कर किया घायल, मनचले युवकों की छात्रा के प्रति नियत थी खराब।
आरोप है कि बुधवार को दिनेश ने अपने साथियों के साथ आया अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने घर ले जाकर कमरे में बंद कर मारपीट की। पीड़ित ने प्रताड़ित होकर अपने कमरे में जाकर फांसी लगाने का प्रयास किया जिसे मोहल्ले के लोगों ने खिड़की तोड़कर बचा लिया। पीड़ित ने थाना नखासा पहुंचकर अपनी तहरीर दी मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?






