नैमिषारण्य नगरपालिका परिषद: मंत्री जयवीर सिंह सीमा भार्गव के शपथ ग्रहण समारोह में की शिरकत, 90 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण।
Sitapur: नगरपालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य की चेयरमैन मुन्नी देवी का बीते समय आकस्मिक निधन हो जाने का कारण यहां पर उपचुनाव कराया गया था। जिसमें भाजपा विधायक
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
मिश्रित/सीतापुर। नगरपालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य की चेयरमैन मुन्नी देवी का बीते समय आकस्मिक निधन हो जाने का कारण यहां पर उपचुनाव कराया गया था। जिसमें भाजपा विधायक रामकृष्ण भार्गव की पुत्र वधू सीमा भार्गव ने भारी मतों से जीत हांसिल की थी। आज उनके शपथ ग्रहण समांरोह कार्यक्रम में मंत्री पर्यटन एवं सांस्कृति विभाग जयवीर सिंह ने भाग लिया। पहले वह महर्षि दधीचि कुंड तीर्थ पर पहुंचे वहां पर उपस्थित तीर्थ पुरोहित राहुल शर्मा ने तीर्थ के पवित्र जल से आचमन कराकर विधि विधान से पूजन अर्चन कराया। और महर्षि दधीचि के महत्व को विस्तार से बताया। उसके बाद मंत्री जी शपथ ग्रहण समांरोह में पहुंचे वहां पर उन्होंने 27 सिलापटों के माध्यम से जनपद सीतापुर, महमूदाबाद , सिधौली , मिश्रित , नैमिषारण्य आदि में 90 करोड रुपए की लागत से कार्य कराए जाने वाली परियोजनाओं का लोकार्पण किया । उसके बाद वह शपथ ग्रहण समांरोह में शामिल हुए।
जहां सांसद , विधायक जिलाध्यक्ष आदि ने उनका माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने नवनिर्वाचित चेयरमैन सीमा भार्गव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आयोजित कार्यक्रम में सेउता विधायक ज्ञान तिवारी , सांसद अशोक कुमार रावत , जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, रामगढ़ चीनी मिल चेयरमैन रामगोपाल अवस्थी , विधायक रामकृष्ण भार्गव , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव, मुनींद्र अवस्थी, मंडल अध्यक्ष देवेश पांडेय , पहला आश्रम के महंत नारायण दास , बजरंग दल के बजरंगी विमल मिश्र , ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय , पूर्व भाजपा प्रत्याशी गया प्रसाद मिश्र , बबलू अवस्थी , सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी , पूर्व जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा आदि उपस्थिति रहे ।
मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरे जनपद में 90 करोड़ की परियोजनाओं का वर्ष 2025, 26 के लिए लोकार्पण किया गया है। जिसमें नैमिषारण्य के राजघाट पर सौंदरीकरण हेतु 3 करोड़ 50 लाख चक्र तीर्थ ललिता देवी मंदिर के लिए 20 करोड़, ललिता देवी मंदिर से राजघाट तक कारीडोर बनाने हेतु 20 करोड़ , पर्यटक सुविधा केंद्र बनाने हेतु 3 करोड़, तीर्थ विकास परिषद अस्थाई कार्यालय बनाने हेतु 3 करोड़ , धर्मशाला निर्माण हेतु 3 करोड़, पर्यटक सुविधाओं के लिए सोलर लाइट की व्यवस्था के लिए 2 करोड़ , ग्राम पंचायत उदईपुर पस्चिमी में पार्क बनाने हेतु एक करोड़ , ग्राम पंचायत ग्वाली में अम्बेडकर पार्क निर्माण हेतु एक करोड़ कुल 27 सिलापटों के माध्यम से 90 करोड़ की पूरे जनपद में परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है ।
आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश जयवीर सिंह को अपने लेटर पैड पर नगर मिश्रित की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्य कराए जाने का अनुरोध किया है । इस पत्र में नगर मिश्रित के महंत पुलिया पर भव्य प्रवेश द्वार, महर्षि दधीचि आश्रम तक कारीडोर का निर्माण कार्य , 84 कोशी परिक्रमा पथ निर्माण कार्य , नगर में आडिटोरियम हाल निर्माण , दधीच कुंड तीर्थ की जल निकासी व्यवस्था कार्य , दधीचि कुंड तीर्थ का सौंदरीकरण , नगर में भव्य होली परिक्रमा मेला प्रवेश द्वार , परिक्रमा पथ पर हाई मास्टर लाइट स्थापना , पंचकोसी परिक्रमा पथ पर स्थाई शौचालय टीन सेड निर्माण कार्य , यात्री प्रतीक्षालय बेंच निर्माण कार्य , पर्यटन हेतु अतिथि गृह निर्माण कार्य , संस्कृति कलाकार अतिथि गृह निर्माण कार्य , मेला मैदान में अतिथि गृह हाल निर्माण , बाल्मीक आश्रम का जीर्णोध्दार एवं सत्संग हाल का निर्माण कार्य इस पत्र में शामिल हैं।
आयोजित शपथ ग्रहण समांरोह के बाद नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के सभागार में पालिका बोर्ड की प्रथम बैठक का आयोजन नवनिर्वाचित चेयरमैन सीमा भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस बैठक में सभी सभासदों ने अपना-अपना परिचय दिया । तथा मौखिक रूप से साफ सफाई ,पेयजल, विद्युत आदि की समस्याओं से अवगत कराया । नवनिर्वाचित चेयर मैन ने कहा की पालिका बोर्ड की दूसरी बैठक में सभी सभासद लिखित रूप से अपने-अपने वार्डों की समस्याओं से अवगत कराए। सभी समस्याओं की कार्य योजनाएं तैयार कराकर समांधान किया जाएगा। आयोजित बैठक में सांसद अशोक कुमार रावत , विधायक रामकृष्ण भार्गव, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला अजय भार्गव के साथ ही नगर के सभी सभासद उपस्थित रहे।
Also Read- अखिलेश ने किया हनुमानजी और ज्योतिष विद्या का अपमान, तुरंत माफी मागें- ब्रजेश पाठक
What's Your Reaction?