Sitapur : लहरपुर में खड़ी स्विफ्ट डिजायर अचानक बनी आग का गोला, आगे का हिस्सा जलकर खाक
मोहल्ले वालों ने बाल्टी-बाल्टी पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार का आगे का पूरा हिस्सा जलकर राख हो चुका था। इंजन, डैशबोर्ड औ
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
लहरपुर (सीतापुर)। सोमवार देर रात नगर के मोहल्ला जोशी टोला में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक खाली प्लॉट पर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक धुआं निकलने लगा और देखते-ही-देखते पूरी कार लपटों में घिर गई।
कार मालिक कमलेश जोशी ने रात में गाड़ी प्लॉट पर खड़ी की थी और घर चले गए थे। कुछ ही देर बाद कार के अगले हिस्से से तेज धुआं उठता दिखा और पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर आसपास के लोग दौड़े आए। किसी ने कमलेश को खबर की तो वे भी मौके पर पहुंचे।
मोहल्ले वालों ने बाल्टी-बाल्टी पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार का आगे का पूरा हिस्सा जलकर राख हो चुका था। इंजन, डैशबोर्ड और बोनट पूरी तरह नष्ट हो गए।
कमलेश जोशी ने बताया कि कार ठीक हालत में खड़ी की थी, अचानक आग कैसे लगी इसका कोई पता नहीं चल सका। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, पर अभी तक सही कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना से मोहल्ले में देर रात तक चर्चा का दौर चलता रहा।
What's Your Reaction?









