Sitapur : दस दिसंबर को मनाया जायेगा दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन

प्रबंधक/ सचिव बिन्दू मौर्या ने बताया कि तीन दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है । उसी के उपलक्ष्य में फाउंडेशन 10 दिसंबर को दिव्यांग अधिकार

Dec 2, 2025 - 21:49
 0  21
Sitapur : दस दिसंबर को मनाया जायेगा दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन
Sitapur : दस दिसंबर को मनाया जायेगा दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

खैराबाद- सीतापुर : सदर तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत विशुन नगर चौराहा स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन कार्यालय के सभागार में मासिक बैठक  संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह, प्रबंधक/ सचिव बिन्दू मौर्या संयुक्त रूप से की । बैठक में आए हुए दिव्यांग एवं विधवा महिलाएं अपनी-अपनी समस्याएं बताई । एक एक कर समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं। उन समस्याओं पर विचार विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराकर अतिशीघ्र समाधान कराया जायेगा।
प्रबंधक/ सचिव बिन्दू मौर्या ने बताया कि तीन दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है । उसी के उपलक्ष्य में फाउंडेशन 10 दिसंबर को दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन मनाने का निर्णय लिया गया है। महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांग एवं निराश्रित महिलाएं पहुंचकर सम्मेलन की शोभा बढ़ाने का कष्ट करें। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय पाल ने कहा कि जिलें में मुखबधिर दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है । जिससे काफी दिव्यांगों को परेशानी उठानी पड़ रही । और महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।इस अवसर पर रिजवाना, प्रीति, सीमा, फूलमती, कालिंद्री मानसी , रामचंद्र ,कौशल किशोर, गुड्डू हरिलाल आदि पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Also Click : Gonda : तरबगंज अंधे कत्ल का खुलासा: मां-बेटे ने मिलकर बेटी की हत्या की, दोनों गिरफ्तार, कार की डिग्गी में शव रखकर बंद कर घुमाया, फिर गाड़ी चढ़ाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow