Sitapur : सीतापुर के दारानगर में राम कथा का भव्य समापन, सीता-राम जयमाला प्रसंग ने किया भावविभोर

कथावाचक ने “एक गुरु और दो चेले” की कहानी के जरिए गुरु-शिष्य संबंधों की अहमियत बताई। अपने प्रवचनों में उन्होंने कई धार्मिक प्रसंगों को जोड़कर कथा को रोचक औ

Oct 5, 2025 - 23:37
 0  31
Sitapur : सीतापुर के दारानगर में राम कथा का भव्य समापन, सीता-राम जयमाला प्रसंग ने किया भावविभोर
Sitapur : सीतापुर के दारानगर में राम कथा का भव्य समापन, सीता-राम जयमाला प्रसंग ने किया भावविभोर

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर

सीतापुर के खैराबाद विकास खंड के ग्राम पंचायत दारानगर में आयोजित राम कथा का समापन भक्ति और श्रद्धा के माहौल में हुआ। कथावाचक द्वारिका नंद ने भगवान राम और सीता के जयमाला प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने बताया कि सीता जी ने भगवान राम को जयमाला पहनाई, तो राम ने विनम्रता से आभूषण अर्पित कर आदर्श दांपत्य मर्यादा का उदाहरण प्रस्तुत किया।

कथावाचक ने “एक गुरु और दो चेले” की कहानी के जरिए गुरु-शिष्य संबंधों की अहमियत बताई। अपने प्रवचनों में उन्होंने कई धार्मिक प्रसंगों को जोड़कर कथा को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाया। उदाहरणों और जीवन प्रसंगों के माध्यम से उन्होंने श्रोताओं को अध्यात्म और नीति का संदेश दिया। पंडाल में मौजूद सभी भक्त प्रत्येक प्रसंग पर भावविभोर नजर आए।

रात के समय उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर महाभारत काल तक के उनके चरित्रों का विस्तार से वर्णन किया। कथा के अंतिम दिन भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे।

Also Click : Sambhal : थाना रायसत्ती क्षेत्र में चला अवैध वाशिंग प्लांट, सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में हुआ खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow