Saharanpur : सहारनपुर में ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, मोटरसाइकिल सवार महिला गंभीर घायल

गागलहेडी की ओर से आ रही एक कार को भी अनियंत्रित ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार सवार यात्री बच ग

Oct 5, 2025 - 23:40
 0  56
Saharanpur : सहारनपुर में ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, मोटरसाइकिल सवार महिला गंभीर घायल
Saharanpur : सहारनपुर में ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, मोटरसाइकिल सवार महिला गंभीर घायल

सहारनपुर के थाना गागलहेडी क्षेत्र के कैलाशपुर गांव के बस स्टैंड के पास लकड़ी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपति को टक्कर लगी। ट्रॉली में भरी लकड़ियां दंपति पर गिर गईं। इससे महिला भागवती गंभीर रूप से घायल हो गई।ट्रॉली की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दंपति लकड़ियों के नीचे दब गया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और दुकानदारों ने मशक्कत कर उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान भागवती को गंभीर चोटें आईं। घटना में भागवती के पति धीर सिंह भी घायल हुए। दंपति रुड़की के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मुहल्ला पठानपुरा के निवासी हैं।गागलहेडी की ओर से आ रही एक कार को भी अनियंत्रित ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार सवार यात्री बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना गागलहेडी के एसआई शिव कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए थाने की गाड़ी से घायल भागवती को अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने एसआई शिव कुमार की सराहना की। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। देहरादून रोड पर ट्रॉली पलटने से घंटों जाम लगा रहा।

Also Click : Sambhal : थाना रायसत्ती क्षेत्र में चला अवैध वाशिंग प्लांट, सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में हुआ खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow