Saharanpur : किसानों की मांगों पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

संगठन के जिला अध्यक्ष नवाब प्रधान ने कहा कि किसानों के हित में आवाज उठाना उनका मुख्य कर्तव्य है। उन्होंने सरकार से तुरंत कदम उठाने की उम्मीद जताई। साथ ही चेता

Nov 10, 2025 - 23:11
 0  11
Saharanpur : किसानों की मांगों पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
Saharanpur : किसानों की मांगों पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

सहारनपुर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की मासिक बैठक के बाद सदस्यों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। संगठन ने किसानों की कई समस्याओं के समाधान की मांग की है। इनमें बकाया गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करना, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून बनाना, खाद की कीमतों में कमी, आवारा पशुओं से फसलों की रक्षा, स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहे उत्पीड़न को रोकना और नलकूपों के बिजली बिल माफ करना शामिल है। इसके अलावा मनरेगा योजना को किसानों से जोड़ना और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों के केसीसी लोन माफ करने की भी मांग की गई।संगठन के जिला अध्यक्ष नवाब प्रधान ने कहा कि किसानों के हित में आवाज उठाना उनका मुख्य कर्तव्य है। उन्होंने सरकार से तुरंत कदम उठाने की उम्मीद जताई। साथ ही चेतावनी दी कि मांगों पर ध्यान न दिया गया तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगा। मंडल अध्यक्ष नवीन त्यागी ने किसानों की परेशानियों का जिक्र करते हुए संगठन का पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया। अरुण शर्मा ने किसानों को आश्वस्त किया कि संगठन हर कदम पर उनके साथ है और समस्याओं का हल निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। रितु सैनी ने भी किसानों की मुश्किलों को साझा किया और कहा कि संगठन उनके अधिकारों की लड़ाई में पीछे नहीं हटेगा।

यह कदम किसानों की परेशानियों को प्रशासन के सामने रखने का प्रयास है। इससे जल्द समाधान की उम्मीद है। बैठक में नवीन त्यागी मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष नवाब प्रधान, विशु त्यागी युवा मंडल अध्यक्ष, रितु सैनी, चौधरी सुकवीर सिंह, सुरेंद्र कंबोज मंडल महासचिव, मंजू चौधरी, सुभाष चंद्र, बिजेंदर, नरेश कुमार, रविंद्र कुमार, जितेंद्र यादव, राकेश शर्मा, तेजपाल सिंह, चरण सिंह प्रधान, कृष्ण पाल, चौधरी सुलेख, रणवीर सिंह, अरविंद, नितिन चौधरी, चौधरी रमेश चंद्र, चौधरी अशोक कुमार, चौधरी सुरेंद्र सिंह, चौधरी मेघराज सिंह, बसंत कुमार, विपिन कुमार, पंकज कुमार, सचिन कुमार, चौधरी अजय कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Also Click : Delhi Blast : दिल्ली के लाल किले के पास कार में भयंकर विस्फोट, 14 साल बाद दहला दिल्ली, आठ की मौत, कई घायल; अमित शाह एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow