Hapur : पासपोर्ट के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर , 4 से 6  और 11 से 13 अगस्त के बीच लगेंगे विशेष शिविर

4 अगस्त 2025 को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप और हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने संयुक्त रूप से इस पासपोर्ट मोबाइल वैन

Aug 4, 2025 - 21:46
 0  298
Hapur : पासपोर्ट के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर , 4 से 6  और 11 से 13 अगस्त के बीच लगेंगे विशेष शिविर
प्रतीकात्मक चित्र

हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को पासपोर्ट सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण कार्यालय में एक विशेष पासपोर्ट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित किया जा रहा है।

4 अगस्त 2025 को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप और हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने संयुक्त रूप से इस पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर का उद्घाटन किया। यह शिविर 4 से 6 अगस्त और फिर 11 से 13 अगस्त 2025 तक चलेगा।

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद लोगों को बेहतर पासपोर्ट सेवाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस शिविर के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करें और इस सुविधा का लाभ उठाएं।

हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण और इसके उपाध्यक्ष नितिन गौड़ के सहयोग से यह शिविर संभव हो सका है। पहले हापुड़ के लोगों को पासपोर्ट सेवाओं के लिए गाजियाबाद के पासपोर्ट सेवा केंद्र या आसपास के डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों तक जाना पड़ता था। इन केंद्रों की दूरी अधिक होने और अपॉइंटमेंट के लिए इंतजार करने की वजह से लोगों को परेशानी होती थी।

इस शिविर के जरिए हापुड़ के लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। यह शिविर पासपोर्ट मोबाइल वैन के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है, जो एक चलता-फिरता पासपोर्ट कार्यालय है। इस वैन में दस्तावेजों का सत्यापन, फोटो खींचना, बायोमेट्रिक डेटा लेना जैसे सभी कार्य किए जाते हैं। इससे आवेदकों को पासपोर्ट कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि, आगे की प्रक्रिया गाजियाबाद के मुख्य कार्यालय से पूरी होगी। लोगों ने इस शिविर की खूब सराहना की है, क्योंकि पासपोर्ट सेवाएं अब उनके घर के पास पहुंच रही हैं।

Also Click : Lucknow : स्टांप तथा पंजीयन मंत्री ने सेवानिवृत अधिकारियों को किया सम्मानित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow