Bajpur: सुल्तानपुर पट्टी पुलिस की छापेमारी- मोहम्मद यामीन के घर से 12 किलो गोवंशीय खाल बरामद, आरोपी गिरफ्तार।
एक घर में गोवंशीय मांस की सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी पुलिस ने एक घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से प्रतिबंध गोवंशीय पशु की खाल बरामद हुई। पुलिस
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। एक घर में गोवंशीय मांस की सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी पुलिस ने एक घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से प्रतिबंध गोवंशीय पशु की खाल बरामद हुई। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय पेस किया गया बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक घर में गोवंशीय मांस पड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने मोहम्मद यामीन के घर में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान मौके से मोहम्मद यामीन के घर से गोवंशीय पशु की खाल बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर खाल के सैंपल लिए और खाल को कब्जे में ले लिया, वहीं पुलिस ने आरोपी मोहम्मद यामीन को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने मोहम्मद यामीन के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय पेस किया है। इस दौरान बाजपुर सीओ विभव सैनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक घर में छापेमारी की गई थी। जहां मौके से 12 किलो गोवंशीय खाल बरामद हुई है, उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?









