Bazpur: विकासखंड की 44 ग्राम पंचायतों में 124 वार्ड सदस्यों के चुनाव; कार्यालय में 104 नामांकन पत्र बिके।
विकासखंड की 44 ग्राम पंचायत में,124 वार्ड सदस्यों के चुनाव होने हैं।बुधवार को सुबह 10:00 बजे से 4 बजे तक 104 नाम निर्देशन पत्रों की हुई बिक्री
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। विकासखंड की 44 ग्राम पंचायत में,124 वार्ड सदस्यों के चुनाव होने हैं।बुधवार को सुबह 10:00 बजे से 4 बजे तक 104 नाम निर्देशन पत्रों की हुई बिक्री हुईं। जिसमें नाम निर्देशन पत्र विकासखंड कार्यालय में 13 और 14 को किए जाएंगे जमा।14 नवंबर को ही 3:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र की बिक्री की जाएगी।15 नवंबर को नाम निर्देशक पात्रों की होगी जांच की जाएगी।
और 16 नवंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।20 नवंबर को होगा मतदान किया जाएगा। और 22 नवंबर को होगी मतगणना की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी सुरेश पंत ने बताया सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जाएगा।
Also Read- Hardoi: रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी, श्रमिक एवं मजदूर एकीकृत पोर्टल पर पंजीकरण करायेंः- डीएम
What's Your Reaction?









