Hardoi: रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी, श्रमिक एवं मजदूर एकीकृत पोर्टल पर पंजीकरण करायेंः- डीएम
जिला सेवायोजन कार्यकारी समिति की बैठक जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी
Hardoi: जिला सेवायोजन कार्यकारी समिति की बैठक जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के तहत जनपद में रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी एवं श्रमिक जो देश व विदेश में रोजगार करना चाहते है वह एकीकृत पोर्टल-https:\\rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करायें।
जिलाधिकारी ने मनरेगा, श्रम, व्यावसायिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा तथा प्राविधिक शिक्षा संस्थाओं, निजी कंपनियों एवं भर्ती अभिकरण/प्लेसमेन्ट अभिकरण अधिकारियों को निर्देश दिये प्रत्येक रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी, श्रमिकों एवं मजदूरों का शतप्रतिशत एकीकृत पोर्टेल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने जिला सेवा योजना अधिकारी सुधीर कुमार से कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों से समन्वय बनाकर उनका पंजीकरण कराये तथा रोेजगार मेलों का आयोजन कर लोगों को रोजगार प्रदान करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री पाण्डे, जिला विकास अधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, व्यापार मण्डल के कमलेश दीक्षित तथा अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
Also Read- Hardoi : हरदोई में पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त कर बढ़ाया सुरक्षा का विश्वास
What's Your Reaction?