Hardoi: सेल्समैन से लूट की गुत्थी सुलझी संडीला पुलिस ने पांच लुटेरे गिरफ्तार कर मोबाइल, बाइक और नकदी बरामद की।
थाना संडीला क्षेत्र में शराब ठेका सेल्समैन से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देश पर गठित टीम ने इलेक्ट्रॉनिक व वैज्ञानिक
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
हरदोई। थाना संडीला क्षेत्र में शराब ठेका सेल्समैन से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देश पर गठित टीम ने इलेक्ट्रॉनिक व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर लूट में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 05 सितम्बर 2025 को वादी संदीप सिंह पुत्र चन्द सिंह निवासी गंगऊ थाना कासिमपुर द्वारा तहरीर दी गई थी कि वह कताई मिल शराब ठेका पर सेल्समैन है। रात्रि में दुकान बंद कर घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने उनसे मोबाइल, मोटरसाइकिल, नकदी और कागजात लूट लिए थे।पुलिस जांच में अभियुक्तगण — 1. आदिल पुत्र शकील, 2. ईशा पुत्र रफीक, 3. इरफान पुत्र जहीर (निवासी दामादपुरवा, संडीला), 4. रेहान पुत्र इदरीश (मुन्नूखेड़ा, संडीला) और 5. सोहिल उर्फ सुहेल पुत्र स्व. शौकत अली (मोहन गली, को. नगर, कासगंज) के नाम सामने आए। पुलिस ने अभियुक्तों को मोबाइल, एक बाइक और ₹2710 नगदी सहित गिरफ्तार किया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभियुक्तों ने 04 सितम्बर की रात सेल्समैन को घायल कर लूट की थी। अभियुक्त रेहान चोरी व लूटी हुई मोटरसाइकिलें खरीदकर उनके पार्ट्स बदलकर बेचता था। उसके पास से अन्य बाइक पार्ट्स भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर बीएनएस की धाराओं में वृद्धि की है।
What's Your Reaction?









