Hardoi Good News: नुमाइश चौराहे पर स्थापित होगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा, चौराहों का किया जायेगा सौंदर्यीकरण।
जिलाधिकारी ने की महापुरुषों की मूर्तियों की स्थापना के सम्बन्ध में चर्चा...
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्रख्यात मूर्तिकार कृष्ण चन्द्र बाजपेई के साथ विभिन्न चौराहों के विकास को लेकर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि नुमाइश चौराहे पर स्थापित की जाने वाली पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की प्रतिमा का निर्माण ससमय करा लिया जाये।
Also read- Hardoi News: प्रा0 वि0 एवं उ0 प्रा0 विद्यालय एक ही परिसर में होने की जांच की जायेगी-सीडीओ
इसके साथ ही उन्होंने अमर सेनानी महाराणा प्रताप जी की मूर्ति की स्थापना पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में नगर के चौराहों पर अमर सेनानी मदारी पासी व जयदेव कपूर सहित विभिन्न सेनानियों की मूर्तियों को स्थापित किया जायेगा। चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। चौराहों पर मूर्तियों की स्थापना से युवा महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे।
What's Your Reaction?