Hardoi News: प्रा0 वि0 एवं उ0 प्रा0 विद्यालय एक ही परिसर में होने की जांच की जायेगी-सीडीओ
उन्होने कहा है कि उक्त प्रकरण की जाचं 05 नवम्बर 2024 को 10 बजे प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय भैनगांव विकास खण्ड कोथावां की जांच....
हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार विकास खण्ड कोथावां के ग्राम भैनगांव में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय एक ही परिसर मे बनाये जाने के प्रकरण की जांच हेतु अधोहस्ताक्षरित के लिए नामित किया गया है।
Also Read-दीपोत्सव 2024: झांकियों के जरिए प्रभु श्रीराम की महिमा देख भावविभोर हो रहे रामभक्त।
उन्होने कहा है कि उक्त प्रकरण की जाचं 05 नवम्बर 2024 को 10 बजे प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय भैनगांव विकास खण्ड कोथावां की जांच निरीक्षण के उपरान्त किया जायेग और जांच के दौरान अधि0अभि0 प्रा0 खण्ड व निर्माण खण्ड प्रथम, अधि0अभि0,ग्रा0अ0, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक व उप जिलाधिकारी द्वारा नामित नायब तहसीलदार अद्यतन सूचनाओं सहित ससतय उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?