Hathras: पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब पर सख्ती, मथुरा–बरेली हाईवे पर चला चेकिंग अभियान।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण तथा जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने
हाथरस। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण तथा जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार, हाथरस सदर द्वारा जावर टोल प्लाजा के निकट मथुरा–बरेली हाईवे पर रोड चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
अभियान का उद्देश्य चुनाव अवधि में शराब की अवैध आवाजाही को रोकना और जनपद में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना है। चेकिंग के दौरान वाहनों की गहन तलाशी ली गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों और मालवाहक वाहनों पर विशेष निगरानी रखी गई। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध शराब तस्करी या वितरण की संभावना पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।
Also Read- सनातन हिंदू एकता पदयात्रा: धीरेंद्र शास्त्री का संकल्प, बच्चे की अनोखी भक्ति और हस्तियों का जमावड़ा।
What's Your Reaction?









