Hathras: शिक्षा व कायाकल्प कार्यों की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए गुणवत्ता सुधार के निर्देश।
कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अतुल वत्स ने की। बैठक में एमडीएम, निपुण भारत मिशन और
हाथरस। कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अतुल वत्स ने की। बैठक में एमडीएम, निपुण भारत मिशन और ऑपरेशन कायाकल्प की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी लंबित कार्यों को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों के निरीक्षण हेतु नामित अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नगर पालिका क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निरीक्षण रिपोर्ट शासन के निर्देशानुसार ऐप पर अपलोड की जाए।
उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को दूध, फल और मसाले आदि की आपूर्ति का भुगतान समय से करने, रसोइयों, कंप्यूटर ऑपरेटरों व परिवहन भाड़े का भुगतान नियमित रखने पर जोर दिया। निर्माणाधीन मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय और अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय सहित सभी परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइनों को हटाने में प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार के निर्देश दिए। जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण के लंबित मामलों में ग्राम प्रधानों को शीघ्र कार्यवाही करने को कहा।
उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत जनपद की रैंक बेहतर बनाए रखने के लिए पूरी गंभीरता से कार्य किया जाए ताकि बच्चे पढ़ने-लिखने में निपुण बन सकें। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के संचालन में पारदर्शिता और शिक्षकों की पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पूर्ति अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और अधिशासी अभियंता विद्युत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









